ग्रामीणों ने लगाया आरोप घटिया सामग्री से हो रहा पुलिया का निर्माण
शंकरगढ़। नारीबारी से प्रमोदबाबू झा – शंकरगढ़ मार्ग के कल्यानपुर में बना रही पुलिया में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने के कारण जल निगम की पाइप तोड़ दी गई जिससे नगर पंचायत शंकरगढ़ में पानी की किल्लत मच गई एवं ठीकेदार द्वारा मानक के विपरीत कार्य करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।बता दें नारीबारी शंकरगढ़ मार्ग पर स्थित कल्यानपुर में लोक निर्माण विभाग खंड 3 द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। कार्य में लापरवाही के कारण जल निगम का पाइप तोड़ दिया गया है। इसी पाइप से नारीबारी गौर से शंकरगढ़ के लिए जल निगम द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाता था। पाइप टूट जाने के कारण नगर पंचायत शंकरगढ़ व आसपास के क्षेत्र में पानी को लेकर किल्लत मची हुई है। कल्यानपुर निवासी अनिल सिंह,राम ललक त्रिपाठी, महेश सिंह, गणेश सिंह, महादेव मिश्रा, सुधीर त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी आदि लोगों ने पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने का आरोप लगाया है। उक्त विषय पर जल निगम के जेई श्याम बाबू पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया की पुलिया निर्माण में जल निगम का पाइप खराब हो गया है ठेकेदार से बात की गई है उन्होंने पुनः पाइप लगाने की बात कही है।