नगर की सुप्रसिद्ध संस्था माध्यम संस्थान (रंगमंडल) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला” की कालजई रचना ‘राम की प्रतिपूजा का भव्य नाट्यमंचन “रवीन्द्रलय” गोल्डन जुबली स्कूल परिसर जॉर्ज टाउन, प्रयागराज के प्रेक्षागृह में शुक्रवार 5 अप्रैल 2024 को सायं 6: 30 बजे करने जा रही है।
ध्वति व प्रकाश माध्यम से इस नाट्य मंचन का यह प्रयोग पहली बार हो रहा है। परिकल्पना व निर्देशन वरिष्ठ निर्देशक/रंगकर्मी विनय श्रीवास्तव का है और प्रस्तुति वरिष्ठ निर्देशक/रंगकर्मी डॉक्टर अशोक कुमार शुक्ल की है।
इसमें आकाशवाणी व नाट्य जगत के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने अपना स्वर दिया है जिनमे अतुल यादव, विनय श्रीवास्तव, डॉ अशोक कुमार शुक्ल, राहुल चावला, रिभू श्रीवास्तव और दिव्या शुक्ला ने स्वर दिया है। जबकि मंच पर नाट्यजगत के बहुचर्चित कलाकार अनूप श्रीवास्तव, शचीन्द्र शुक्ला, चंकी बच्चन, लवकुश भारतीय, कृष्ण यादव, विपिन गौड़ और दिव्या शुक्ला अभिनय कर रहे हैं। साउंड रिकॉर्डिंग- अनुपम गुलवाड़ी, संगीत संयोजन- रिभू श्रीवास्तव, रूप सजा संजय चौधरी, मंच परिकल्पना- सदाशिव पाण्ड्या, प्रकाश परिकल्पना सुजॉय घोषाल, वस्त्र विन्यास- अंशु श्रीवास्तव, चंकी बच्चन, स्वाती चावला, कलापक्ष ऋशु ग्राफिक्स, प्रचार प्रचार- राहुल चावला का है। रवि तिवारी, ओम श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह, अनुश्री पॉल, शोभा शुक्ला का विविध सहयोग है और सह निर्देशन अनूप श्रीवास्तव ने किया है।