छात्राएं ट्रैफिक नियमों से रहे जागरूक तो एक नही दो घरों को दे सकती हैं सीख- पवन कुमार पाण्डेय

प्रयागराज। पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी एवं अपर पुलिस उपायुक्त यातयात शिवराम यादव के निर्देशन में निरंतर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज में एनएसएस द्वारा चल रहे विशेष शिविर में छात्राओं को यातायात सम्बन्धी नियमों के बारे में बताया गया, निरीक्षक पवन ने कहा यदि छात्राएं यातायात के प्रति जागरूक रहेंगी तो दो घरों को जागरूक कर सकती हैं। छात्राएं सड़क सुरक्षा सम्बंधित जानकारी अपने सगे सम्बन्धी को देकर उन्हें भी जागरूक करें, वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें ,दो पहिया वाहन में हेलमेट व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट जरूर लगाए। सड़क के प्रकार व चिन्हों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नवीनतम कानून के अनुसार किसी भी घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुचाने पर उस व्यक्ति को पुलिस द्वारा कोई परेशानी नहीं होगी निडर होकर लोग घायल को अस्पताल पहुंचाये जिससे अतिशीघ्र चिकित्सा उपलब्ध हो सके और गुड़ सेमिरिटन बनें। यातायात के दस स्वर्णिम सिंद्धान्त के बारे में भी बताया। वही कार्यक्रम के अंत मे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आराधना कुमारी ने यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि उनके द्वारा छात्राओं को मानवीय संवेदना व यातयात जागरूकता के प्रति दिए गए प्रशिक्षण से बहुत ही प्रभावित हुए हैं।

Related posts

Leave a Comment