प्रयागराज । फरवरी माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, रविन्द्र गोयल, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 09 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. अमित प्रताप सिंह, प्वाइण्टसमैन, भरथना/प्
शशिकांत, ट्रैक मेन्टेनर-IV, मिढ़ाकुर/आगरा को *फरवरी, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी*
ज्ञात हो कि, दिनांक 31.01.2024 को शशिकांत रात्रि में 23 बजे से 7 बजे की ड्यूटी में बीट किमी 65/0-69/0 में पेट्रोलमैन के रूप में कार्यरत थे। इन्होंने पेट्रोलिंग के दौरान जंक्शन वेल्ड फ्रैक्चर देखा तो तुरंत इसकी सूचना फोन के माध्यम से नजदीकी स्टेशन मास्टर, मिढ़ाकुर को दी व आवश्यक प्रोटेक्शन किया व स्टेशन मास्टर को बोलकर गाड़ी को गति प्रतिबंध 20 किमी/घंटा से पहली गाड़ी को पास कराया। इस प्रकार इनके त्वरित कार्यवाही से रेल दुर्घटना को बचाया गया।