यशस्वी जायसवाल चुने गए ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’, दिग्गजों को पछाड़ा

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद मंगलवार को फरवरी के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। बाएं हाथ के इस 22 वर्षी बल्लेबाज ने ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 712 रन बनाए।

वहीं इस युवा बल्लेबाज ने इस मामले में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के पथुम निसांका को पछाड़ा है।

बता दें कि, जायसवाल ने जो 712 रन बनाए वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। उस दौरान उन्होंने दो दोहरे शतक और तीन अर्धशतक लगाकर भारत को 4-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने राजकोट में अपने दोहरी शतकीय पारी के दौरान 12 छक्के लगाकर टेस्ट की एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की।

वहीं जायसवाल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद कहा कि, मैं आईसीसी पुरस्कार हासिल करके वास्तव में खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मुझे और पुरस्कार मिलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ और पांच मैचों की मेरी पहली सीरीज थी। मैंने वास्तव में इसका लुत्फ उठाया। मैंने अच्छा खेल दिखाया और हम सीरीज 4-1 से जीतने में सफल रहे। मेरे सभी साथी खिलाड़ियों के साथ यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है।

Related posts

Leave a Comment