प्रयागराज । कल्याणी लोक सेवा समिति प्रयागराज उत्तर प्रदेश की संस्थापिका एवं संचालिका में रूपाली अवस्थी एवं सचिन निषाद कोषाध्यक्ष ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि कल्याणी लोक सेवा समिति उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में समाजिक कार्य करने के लिए बनाया गया है इसके अलावा रुपाली जी जनपद प्रयागराज एमें प्रत्येक महीन संस्था के बैनर तले वृक्षारोपण गरीब परिवारों की मदद में अलावा संस्था के बैनर तले गरीब बच्चों को पढ़ाने का कार्य करती हूँ अभी मैंने 28 फरवरी को 11 जोड़ो की गरीब परिवार की सामूहिक विवाह के माध्यम से ठाकुर दीन का हाता बहादुरगंज में शादियों करायी थी जिसमें पलंग, सिंगार दान, पायल, बिछिया, अलमारी रजाई गद्दा बक्शा साड़ी, पैन्ट शर्ट, ड्रम, ग्लास कटोरी, थाली बर्तन, इलेक्ट्रानिक का सामान के अलावा लगभग 500 लोगों को भोजन कराकर सामूहिक विवाह संस्था के माध्यम से सम्पन्न कराया गया। अब इसके बाद संस्था के द्वारा आगामी कार्यक्रम होली मिलन समारोह का संस्था के द्वारा आयोजन भी किया जा रहा है। वार्ता में संस्था के विधि सलाहकार एवं व्यापारी नेता रमेश केशरवानी मौजूद थे।
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...