सुल्तानपुर की मशहूर गायिका और अभिनेत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मलिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव उनके घर के कमरे में लटका हुआ पाया गया। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।मंगलवार को कोतवाली नगर के सीताकुंड इलाके में स्थित घर के अंदर कमरे में गायिका और अभिनेत्री का शव पंखे से लटका मिला। उनके परिवार के सदस्य पूरी तरह सदमे में हैं। उनके घर के आसपास रहने वाले लोग भी मौके पर जमा हो गए हैं। वे मलिका की मां को सांत्वना देते भी नजर आए। इसी बीच स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मल्लिका की मां सुमित्रा सिंह ने बताया कि जब यह घटना घटी तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा ”पहले दरवाज़ा बंद था और लाइट जल रही थी। हमने तीन चक्कर लगाए लेकिन दरवाज़ा नहीं खोल सके। आख़िरकार मैंने खिड़की से झाँक कर देखा तो वह वहीं खड़ी थी। जब मैंने दरवाजा खटखटाया तो देखा कि हमारी बेटी फंदे से लटकी हुई है। उन्होंने कहा, ”मैंने अपने पति और अन्य लोगों को फोन किया लेकिन वह नहीं रहीं।”इस पूरी घटना पर पुलिस अधिकारी श्रीराम पांडे ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा। उस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।