लड्डू गोपाल की पूजा आमतौर पर हिंदु घरों में होती है, ठाकुर जी को घर मे रखने से खुशहाली आती है। वहीं लड्डू गोपाल को रखने के कई सारे नियम होते है। इन नियम का सही तरह से पालन भी किया जाना चाहिए। लड्डू गोपाल के पूजन से लेकर भोग तक तुलसी का बहुत महत्व मना जाता है। भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी की मंजरी व तुलसी अधिक प्रिय है, लड्डू गोपाल के भोग में तुलसी जरुर शमिल होती है। इसी तरह से ठाकुर जी को दिन में 4 बार भोग लगाने का खास नियम है। उनके भोग में तुलसी के पत्ते जरुर डाले जाते है। लेकिन भोग लगाने के बाद उन पत्तों का क्या करना चाहिए, आइए आपको बताते हैं।
तुलसी के पतों को फेंके नहीं
लड्डू गोपाल के भोग वाली तुलसी को कभी नहीं फेकना चाहिए, इससे आपके ऊपर पाप चढ़ जाएगा। तलुसी को आप इक्ट्ठा करके रख सकते है जिस आप अपने भोजन में बाद में डाल सकते हैं। इसके अलवा आप चढ़े हुए तुलसी के पत्तों को किसी डिब्बे में स्टोर करके रख सकते हैं, फिर जब तुलसी पत्ते न होने पर भगवान को स्नान और भोग लगाने के लिए फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रसाद की तरह ग्रहण करें
तुलसी के पत्तों को फेकने के बाजाय आप इस प्रसाद की तरह चबा सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा या आप एकादशी के दिन चढ़े हुए तुलसी के पत्तों को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
तिजोरी में रख सकते हैं
लड्डू गोपाल के भोग में चढ़ी हुई तुलसी के पत्तों को आप एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख सकते हैं। भगवान को चढ़ी हुई तुलसी शुभ फलदायी होती है। इसे लॉकर में रखने से धन में वृद्धि होती है। ऐसा करने से कर्जों से मुक्ति मिल जाती है।
तुलसी का पौधा भी लगा सकते है
अगर आप ने लड्डू गोपाल के भोग में तुलसी की मजरी भी रखी है तो आप उसको इक्ट्ठा करके सुखा लें फिर उसके बाद मिट्टी में उसे डबा दें। अगर मजरी पकी हुई तो आसानी से तुलसी का नया पौधी उग जाएगा।
पर्स में रख सकते हैं
लड्डू गोपाल के भोग में इस्तेमाल में होने वाली तुलसी को आप इक्ट्ठा करके इसे पर्स में रख सकते हैं। इससे आपको कभी धन की कमी नहीं होगी और आर्थिक व्यवस्था भी मजबूत होगी।