प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2024 को जन सुनवाई करते हुए नगर निगम में आये हुए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना गया। जिसमें कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुई। नगर आयुक्त द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को निस्तारित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, और यह भी निर्देशित किया गया, साथ ही शिकायतांे के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाय, इसका भी विशेष ध्यान दिया जाय। ‘सम्भव‘ जनसुनवाई बैठक के दौरान नगर निगम प्रयागराज के समस्त विभागाध्यक्ष तथा जोनल अधिकारीगण उपस्थित रहें।