प्रयागराज | पावन संगम तट पर माघ मेला में आगामी मुख्य स्नान पर्व बसन्त पंचमी के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु दिनांक 13.02.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी माघ मेला द्वारा सभी स्नान घाटों, पार्किंग स्थलों, पाण्टून पुलों, मेला के समस्त प्रवेश द्वारों/निकास द्वारों तथा महत्वपूर्ण मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुये समस्त तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया और सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र के दुकानदारों को निर्धारित स्थानो पर ही दुकान लगाने हेतु निर्देशित करें जिससे श्रध्दालुओं के आवागमन मे कोई कठिनाई न हो साथ ही अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों के समीप ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी अधिक सक्रियता से ड्यूटी संपादित करें, प्रभारी माघ मेला द्वारा मेला क्षेत्र में प्रतिबन्धित स्नान घाटों के पास बैरिकेडिंग करायी गई और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिबन्धित स्नान घाटों पर स्नानार्थियों को कदापि न जाने दिया जाये एवं ‘पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से भी निरन्तर ‘अनाउन्स’ करते हुये अनुपालन कराया जाय। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/इकाई प्रभारियों को मुख्य स्नान पर्व बसन्त पंचमी को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये समय से ड्यूटी संपादित करने के लिए बताया गया एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ‘ब्रीफ’ किया गया।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...