रामजन्म सिंह सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा छपरा बिहार से आए हुए सकड़ों श्रद्धालुओं को संगम स्नान करवाया

राणा यशवंत प्रताप सिंह 2019 से बिहार एवं छपरा के लोगों को संगम स्नान करवाने का पुनीत कार्य कर रहै हैं
प्रयागराज । मौनी अमावस्या के पावन स्नान पर्व पर रामजन्म सिंह सेवा समिति ट्रस्ट के प्रांगण में  छपरा बिहार से आए हुए सकड़ों श्रद्धालुओं को अतिथि देवो भवा के तहत संगम की रेती पर प्रयागराज महानगर के मेयर गणेश केसरवानी ने राणा यशवंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में छपरा से आए हुए सकड़ों से ऊपर श्रद्धालुओं को अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया।प्रयागराज महानगर के मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा,यमुना व अदृश्य सरस्वती में देवता भी विराजमान होते हैं और अमृत रस की बरसात होती है अमावस के दिन ही यहां अमृत रस पड़ा था यह माघ मेला 2025 का रिहल्सल है 2025 के महा कुंभ में एक अलग पहचान होगी|
साथ ही प्रयागराज महानगर के मेयर ने कहा बिहार के भाजपा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह ने 2019 के कुंभ मेला से 2024 तक अविराम रूप से आज तक तीन हजार से ऊपर बिहार एवं छपरा के लोगों को अपने शिविर में ठहराकर संगम स्नान करवाने का पुनीत कार्य किया है|बिहार वासियों के साथ ट्रायल महाकुंभ 2024 के माध्यम से आगामी 2025 के महाकुंभ का योगी मॉडल पर चर्चा भी किया गया|
बिहार भाजपा के नेता एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री राणा यशवंत प्रताप सिंह ने कहा बिहार एवं  विशेषकर छपरा के लोगों का यहां संगम स्नान कराने के पुण्य के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी का योगी मॉडल दिखाने का प्रयास किया जा रहा है और यह बताने का प्रयास है कि जहां पर भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार है वहां सनातन संस्कृति का दृश्य अद्भुत होने के साथ-साथ विकसित प्रदेश की परिकल्पना जमीन पर साकार होती हुई दिखती हैं|
इस मौके पर छपरा से  रामजी सिंह, धर्मेंद्र चौहान जिला प्रवक्ता भाजपा, रविंद्र सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे|

Related posts

Leave a Comment