मृतक के बेटे ने दी तहरीर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
कोरांव, प्रयागराज । कोरांव थाना क्षेत्र के सेमरी बाघराय में बीती रात्रि को 9 बजे के आसपास कोरांव बाजार से घर भलुहा जा रहे बाइक सवार की साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में गिरकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोतीलाल पुत्र स्व. राम गरीब (37) निवासी भलुहा मंगलवार को रात नौ बजे कोरांव बाजार से घर जा रहा था। अभी सेमरी बाघराय गांव पहुंचा था कि सामने साइकिल सवार के आ जाने से उसको बचाने के चक्कर में सड़क पर गिर गया। जिससे मोतीलाल के सिर में गंभीर चोटे आ गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मोतीलाल ने दम तोड़ दिया। मोतीलाल को दो पुत्र अरुण कुमार व अमित कुमार तथा दो पुत्री अंकिता व अंशिका हैं। मृतक के बड़े भाई रमाकांत व मझले भाई दूधनाथ में सबसे छोटा है। मृतक के बेटे अरुण कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।