15 को ट्राई साइकिल पर चलित दुकान एवं 19 जोड़ों का सामूहिक विवाह

प्रयागराज। दिव्यांगों के प्रति समाज का नजरिया तेजी से बदला है। माना जाता है कि दिव्यांग व्यक्तियों को समान अवसर तथा प्रभावी पुनर्वास की सुविधा मिले तो वे बेहतर गुणवत्तापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते हैं। दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की मुहिम में सामान्य शिक्षा प्रणाली लाने की जरूरत है। दिव्यांगता विकास में बाधा नहीं है।
यह बातें इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने सोमवार को राजर्षि मण्डपम् में स्वराज विकलांग सेवा समिति एवं लोक सेवा मण्डल द्वारा आयोजित ”13वां विकलांग स्वाभिमान सम्मान, पुनर्वास एवं सामूहिक विवाह समारोह“ के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि भारत का संविधान अपने सभी नागरिकों के लिए समानता, स्वतंत्रता, न्याय व गरिमा सुनिश्चित करता है और स्पष्ट रूप से यह दिव्यांग व्यक्तियों समेत एक संयुक्त समाज बनाने पर जोर डालता है। श्रीनारायण जैसे अन्य लोगों को अवरोधमुक्त तथा अधिकार आधारित समाज के निर्माण की दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है। इस दौरान न्यायमूर्ति ने भारत से विकलांगता क्षेत्र में कार्य करने वाले सात विभूतियों प्रो. एस.आर मित्तल देहरादून उत्तराखण्ड, टीडी घड़ियाल दिव्यांगजन आयुक्त दिल्ली, संयुक्ता भारतीय कटक-उड़ीसा, सुरेन्द्र मसुखरात मुम्बई (महाराष्ट्र), पुरुषोत्तम कुमार जम्मू कश्मीर, दीपक कुमार सिंह प्रयागराज, रविशंकर मिश्र पीडब्ल्यूडी प्रयागराज को शाल, श्रीफल, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र और बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में 19 जोड़ों का विवाह धूमधाम से कराया गया। जिसमें स्वामी श्री प्रकाश ने हिन्दू जोड़ों को वैदिक रीति से विवाह सम्पन्न कराया तो एक मुस्लिम जोड़े का निकाह मो. हब्रीश रजा मिसबाही ने कलाम पाक पढ़कर निकाह कराया। सबसे आकर्षण जोड़ा धर्मेन्द्र कुमार संग मंजू बौनी-बौना का रहा। अपर स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद सुभाष राठी के नेतृत्व में डाॅ.स्वीटी मौर्या, डाॅ.अर्चना सिंह, विनोद अरोड़ा, नीता मिश्रा, मधु यादव, कान्ता चोपड़ा, सिद्धी रानी, फरीदा परवीन, अनुराधा, शालिनी विश्वकर्मा, मेमुना फातिमा, जिया यादव, संध्या शुक्ला आदि सैकड़ों सामाजिक एकता परिषद बारात लेकर राजर्षि टण्डन सेवा केन्द्र पहुंची तो उनका फूल-माला एवं आरती कार्यक्रम के संयोजक श्रीनारायण यादव, अजीत विक्रम सिंह, कुलदीप, डाॅ.चन्द्रशेखर, कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय, लवलेश सिंह, मनोज केसवानी, घनश्याम मास्टर, जावेद सिद्दीकी ने अगवानी किया। दुल्हनों को विवाहोपरान्त घरेलू सामग्री उपहार में दिया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वी.के मित्तल, आर.के राजू, अखिलेन्द्र कुमार, डाॅ.गौतम कुमार, कुलदीप यादव ने भी दुल्हनों को आशीर्वाद देते हुए सम्बोधित किया। कार्यक्रम में 15 विकलांगजन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए रोजगार हेतु ट्राई साइकिल पर चलित दुकान का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार चोपड़ा लोक सेवक मण्डल और संचालन गांधी अकादमिक संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश शुक्ल और धन्यवाद ज्ञापन अवनीश चन्द्र मिश्र, प्रो. डाॅ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि लखनऊ ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर स्वागत के माध्यम से और मोना माँ पीठाधीश्वर प्रयागराज किन्नर अखाड़ा के आशीर्वाद से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में डाॅ. सतीश कुमार राठी, संगम लाल तिवारी कर्मचारी नेता, भैरो प्रसाद, अंसार अहमद, बलदेव, सृजन सिंह, दूधनाथ, राजेन्द्र बाबू केसवानी, ओपी सिंह, अशोक दूबे, सुनील कुमार, सचिन सिंह, विनीता, मंगला प्रसाद, कौशलेन्द्र, हरजीत सिंह, मो.हसीब, विमल किशोर, सलीम, सागीर, विजय सिंह, आनन्द घिड़ियाल, कमलेश दादा, शिव सेवक, चन्द्रभूषण, आशीष द्विवेदी, जावेद सिद्दीकी, धीरेन्द्र कुमार, शाहू, कपिल त्रिपाठी, माता प्रसाद, उमेश चन्द्र यादव, हरीश, संध्या यादव, संतोषी सिंह, रीया रावत, ममता यादव, उमा श्रीवास्तव, रविशंकर मिश्र कर्मचारी नेता आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment