वसूली अभियान के अंतर्गत खुल्दाबाद व अल्लापुर में वसूली की गई

प्रयागराज।
नगर विकास विभाग उ0प्र0शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम प्रयागराज द्वारा गृहकर वसूली अभियान का नेतृत्व कर रहे मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  पी0के0द्विवेदी की वसूली टीम द्वारा  दिनांक 01 फरवरी 2024 को कई प्रस्तावित भवनों के बडे़ बकायेदारों/भवन स्वामियों के भवन पर कुर्की की कार्यवाही की गयी। जोनल कार्यालय खुल्दाबाद के अन्तर्गत 10 बडे़ बकायेदारों के विरूद्ध सीजर/कुर्की की कार्यवाही करते हुए 05 भवन स्वामियों द्वारा सम्पूर्ण भुगतान करते हुए रू0-02.62 लाख गृहकर मद में जमा कराया गया, अन्य भवनों पर आपसी विवाद होने कारण गृहकर जमा नही हो सका। जोनल कार्यालय अल्लापुर क्षेत्र में वसूली टीम द्वारा गृहकर मद में सभी 15 बडे़ बकायेदारो से वसूली के दौरान कुल धनराशि रू0-02.81 लाख प्राप्त हुआ। इस प्रकार सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि रू0-05.43 लाख कैश/चेक के माध्यम से वसूलयावी की गयी।
कार्यवाही के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  पी०के०द्विवेदी के नेतृत्व में कर अधीक्षक अल्लापुर  झम्मन सिंह व राजस्व निरीक्षक-2 श्रीमती संगीता, व कर अधीक्षक खुल्दाबाद  राकेश कुमार के साथ में नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम कार्यवाही में शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment