फिल्म एनिमल की सफलता का शोर सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक जमकर मचा है। इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर, रश्मिका मंदान, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है।खासतौर पर तृप्ति ने इस मूवी के जरिए जमकर लाइमलाइट बटोरी है। इस बीच एनिमल की सफलता को लेकर तृप्ति डिमरी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है और अदाकारा ने इस मामले पर खुलकर बात की है।
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में जोया का किरदार अदा कर तृप्ति डिमरी ने हर किसी को प्रभावित किया है। इस मूवी में लिमिटेड स्क्रीन टाइम पीरियड में ही तृप्ति ने अपनी कमाल की अदाकारी का जलवा बिखेरा है।
इस बीच फिल्म की सफलता को लेकर तृप्ति ने अपना रिएक्शन दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई को हाल ही में तृप्ति ने लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा है-
फिल्म एनिमल की सक्सेस को लेकर मुझे जबरदस्त पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है, इस कामयाबी के लिए मैं रात को सोने से पहले सितारों को तहे दिल से धन्यवाद करती हूं। इसके लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं।
मेरे हिसाब से ये मेरी लाइफ का एक बेहद खास पल है, यह मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं इससे बहुत खुश और संतुष्ठ हूं। मुझे इस बात अनुमान था कि ये मूवी बंपर सक्सेस हासिल करेगी। लेकिन मेरे किरदार को लोग इतना ज्यादा पसंद इसके बारे में मैंने भी सोचा भी नहीं था।