टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए बड़ी खबर, शोएब बशीर को मिला भारत का वीजा

25 जनवरी से शुरू होने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश टीम के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, पाकिस्तानी मूल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत का वीजा मिल गया है। इस बात की पुष्टि खुद इंग्लैंड क्रिकेट ने की है।

बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की भी घोषणा कर दी है।

वहीं इंग्लैंड क्रिकेट ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी कि शोएब बशीर को भारत की तरफ से वीजा मिल गया है। जिसके बाद वो इसी हफ्ते भारत पहुंच जाएंगे। साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट ने ये भी कहा कि ये मामला जल्द सुलझ गया है। ये देखकर खुशी हुई है। शोएब बशीर को पहली बार इंग्लैंड टीम में चुना गया है। लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण वह यूएई में ही रुके और उसके बाद वो स्वदेश लौट गए। बशीर ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उनके वीजा मामले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया था। जहां रोहित ने कहा था कि मैं वीजा ऑफिस में नहीं बैठता इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही भारत आएगा।

Related posts

Leave a Comment