भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है और भारत की आन बान शान सम्मान और संस्कृति तथा आध्यात्मिक परिपेक्ष्य में भगवान श्री राम को आदर्श के रूप में माना जाता है ऐसे भगवान श्री राम जो कि भारत में ही पैदा हुए और पुरातन काल से उनकी अपनी पहचान रही है ऐसे भगवान श्री राम को उनके जन्म भूमि में प्रतिष्ठापित कराने मे जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सुजलाम सुफलाम मलयज शीतलाम शस्य श्यामलाम मातरम वंदे मातरम का संदेश दिया यह हम सब भारतवासियों के लिए न केवल गर्व की बात है बल्कि हमारी प्राचीन संस्कृति को जीवंत करने का एक जीता जागता
उदाहरण है ,उक्त बाते भाजपा नेता डा संगम मिश्र ने कही ,यमुनापार के कोराव अंतर्गत पैतिहा प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वतौर श्री मिश्र ने कहाकि
प्राचीन भारतीय संस्कृति के पुरोधा संस्कृति के संवाहक जन-जन के हृदय में बसने वाले भगवान श्री राम के प्रतिष्ठापन अवसर पर भारत के सभी नागरिक एवं विश्व के सभी सनातन धर्मी जनों को मै शुभकामना और वधाई देता हू
उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान श्री राम के इस कार्यक्रम के विरोध में हैं उनको बस मैं यही कहना चाहूंगा की जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं, डॉक्टर मिश्रा ने इस दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या मे अपनी जन्म भूमि मे आने से
हम सबको यह प्रेरणा मिलती है कि जन-जन के प्रति आत्मीय भाव और आपसी भाईचारा रखें, जिससे अब राम राज्य का सपना साकार होगा, कोरांव टाउन एरिया के अध्यक्ष ने डॉ संगम मिश्र का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।कोरांव टाउन एरिया के अध्यक्ष ओकार केसरी ने डॉ संगम मिश्र का भव्य स्वागत किया
टाउन एरिया के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ संगम मिश्र चार किलोमीटर पैदल चलकर रामोत्सव आज इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं।मैं डॉ संगम मिश्र का कोरांव की जनता की ओर से हृदय से बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं।
उल्लेखनीय की डॉक्टर संगम मिश्रा के द्वारा गरीबों असहायों और इस कड़ाके की ठंड में जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए कंबल स्वेटर का वितरण किया गया इसी के साथ उन्होंने सामूहिक भोज व निशुल्क चिकित्सीय सुबिधा का भी आम लोगो के लिए ध्यान किया इसमें हजारों लोग लाभान्वित हुये,
इस दौरान संगम मिश्र के साथ विभाग प्रचारक प्रयागराज आदित्य जी,डॉ रस्तोगी , पूर्व सांसद नागेंद्र पटेल, जमुना पार संघ के जिला संपर्क प्रमुख मुकेश जी, एफ.सी.आई.बोर्ड के अध्यक्ष विमलेश विश्व हिंदू परिषद प्रांत संस्कृत प्रमुख शंकरदेव त्रिपाठी,एस के तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल अकादमी प्रयागराज,भोला नाथ शुक्ल दिलीप शुक्ल विजय सिंह, राजाराम चौधरी,यश विक्रम त्रिपाठी,अमरेश मिश्रा , अर्जुन तिवारी, अभिनव तिवारी , अमर बहादुर सिंह ,विजय शंकर मिश्र, रामाशंकर त्रिपाठी, श्याम लाल तिवारी, छविनाथ त्रिपाठी,आदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राम भक्त उपस्थित रहे।इसी प्रकार से आज । मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संगम मिश्र ने भगवान राम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।उनके वन गमन प्रसंग की चर्चा की। पुनः राज्याभिषेक का विस्तार से वर्णन किया। कोराव के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
डा मिश्र ने
आगंतुक जनों को आज के वातावरण को राम मय बनाने के लिए सभी लोगों का साधु बाद दिया और कहा कि 30 जनवरी को यमुना पार क्षेत्र के जो लोग अयोध्या जाना चाहेंगे,उनके लिए आने-जाने के लिए साधन और भोजन जलपान की व्यवस्था हमारी तरफ से की जाएगी।