प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की व्यावसायिक अध्ययन विद्या शाखा के तत्वावधान में मंगलवार 16 जनवरी 2024 को पूर्वाह्न 11:30 बजे गंगा परिसर में मीडिया सेंटर के समीप मुक्तांगन में सामाजिक समरसता और राष्ट्र नायक श्री राम विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए व्यावसायिक अध्ययन विद्या शाखा के प्रभारी प्रोफेसर छत्रसाल सिंह ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ आर बी लाल श्रीवास्तव, सी एम पी पी जी कॉलेज, प्रयागराज होंगे तथा अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने बताया कि परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।