भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। वहीं इसका पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। जहां, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में नहीं रखा है।
दरअसल, यशस्वी जायसवाल चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं जिससे रोहित के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। वहीं संजू सैमसन को भी इस मुकाबले में मौका नहीं मिला है।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया था कि, यशस्वी जायसवाल दर्द के कारण से इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर टीम मैनेजमेंट जितेश शर्मा के साथ गई है। संजू सैमसन को बतौर बल्लेबाज भी मौका नहीं मिला है। क्योंकि वहां शिवम दुबे को रखा है। बोर्ड ने जायसवाल को लेकर अपडेट दी है कि वह कमर के निचले हिस्से में दर्द की वजह से पहले मैच से बाहर हो गए हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार