मेला अधिकारी, कुंभ मेला, ने निर्माणाधीन सेतुओं का किया निरीक्षण

जीटी जवाहर फ्लाईओवर के बगल में बनाए जा रहे फ्लाईओवर का री एलाइनमेंट करने का सुझाव
प्रयागराज ।
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न सेतुओं में से कई निर्माणाधीन सेतुओं का निरीक्षण  मेला अधिकारी कुंभ मेला  विजय किरन आनंद ने संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने निर्माणाधीन आईआरटी चौराहे पर बनाए जा रहे सेतु, फाफामऊ-शांतिपुरम रोड पर बनाए जा रहे सेतु तथा फाफामऊ 40 नंबर गोमती पर बनाए जा रहे सेतु का भी निरीक्षण किया तथा फाफामऊ-शांतिपुरम एवं फाफामऊ 40 नंबर गोमती पर बनाए जा रहे सेतुओं के कार्यों की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष अधिक पाए जाने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों की सराहना की। दोनों ही सेतुओं के कार्य 45% लक्ष्य के सापेक्ष 47% पूरे हो चुके हैं।
तत्पश्चात उन्होंने जीटी जवाहर फ्लाईओवर के बगल में एक अतिरिक्त फ्लाईओवर बनाने के प्रस्ताव के क्रम में हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों से चर्चा के उपरांत फ्लाईओवर का इस प्रकार से री एलाइनमेंट करने का सुझाव दिया गया जिससे फ्लाईओवर को मेला की तरफ थोड़ा शिफ्ट कर दिया जाए। इससे सेतु बनाते समय ना तो नीचे की रोड के ट्रैफिक पर कोई प्रभाव पड़ेगा ना ही विद्युत केंद्र को शिफ्ट करने की आवश्यकता होगी। इस कार्य हेतु उन्होंने एक लेआउट तैयार कर किसी आईआईटी से वेटिंग कराने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

Leave a Comment