काशी महाकाल एक्सप्रेस की सेवाएं बीस फरवरी से प्रारम्भ

प्रयागराज। महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल के दर्शन हेतु आईआरसीटीसी की तीसरी कार्पोरेट ट्रेन ‘काशी महाकाल एक्सप्रेस’ की सेवाएं बीस फरवरी से आरम्भ हो रही है। जो 20 फरवरी को वाराणसी से प्रारम्भ होकर सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, बीना, संतहिरदाराम (भोपाल), उज्जैन होते हुए इंदौर जायेगी।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने देते हुए बताया है कि आईआरसीटीसी, लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार 3एसी वातानुकूलित शयनयान वाली इस ट्रेन में यात्रियों के किराये में राजधानी एक्सप्रेस की तरह खान-पान सम्मिलित है। यात्री आने-जाने दोनों तरफ की कन्फर्म बुकिंग करा सकते हैं, साथ ही वहां ठहरने के लिए होटलों तथा मंदिरों के दर्शन हेतु गाड़ी की सुविधा आईआरसीटीसी पैकेज द्वारा ले सकते हैं। काशी महाकाल एक्सप्रेस की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या रेल कनेक्ट एप्लीकेशन द्वारा करायी जा सकती है। इसके अलावा यात्रियों के लिए सारी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Related posts

Leave a Comment