अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता: सहायक निदेशक

प्रयागराज। हमारा देश विभिन्नताओं से भरा राष्ट्र है, लेकिन अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। इसमें अलग-अलग प्रान्तों में भाषा, परिधान, खानपान और संस्कृति तो अलग अलग दिखाई देती है। इन सबको मिलाकर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का निर्माण होता है जिसे पूरे विश्व में मान्यता मिली है।
उक्त विचार सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो विभाग के सहायक निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने बुधवार को दिग्गज सिंह उ.मा. विद्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसलिए हम सबको मिलकर भारत को स्वच्छ, स्वस्थ और श्रेष्ठ बनाने के प्रयास करने चाहिए। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, पुरुषों और युवाओं के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम चलाये गये हैं जिसकी जानकारी प्राप्त करके उसका पूरा लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
राष्ट्रीय एकता और सद्भावना के सूत्र को जन-जन के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नारा, निबन्ध, भाषण एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और अध्यापिकाओं ने हिस्सा लिया। पार्षद मिथलेश कुमार सिंह ने सोनाली मजूमदार, प्रीति श्रीवास्तव, पूनम मौर्या, नेहा, वैभव सिंह, सोनाली सिंह, पियूष केसरवानी, राज प्रताप, शुभम साहू, आयुष केसरवानी, कोमल सिंह और अंशिका सिंह को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय पर प्रस्तुत किये गये नाटक और काव्यपाठ के लिए पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में भारत ने काफी तरक्की की है और विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो विकास के कार्य किये जा रहे हैं उनसे भारत विकसित देशों की श्रेणी में लगातार आगे बढ़ रहा है। विद्यालय की व्यस्थापिका नूतन सिंह ने कहा कि बच्चों के माध्यम से उनके परिवार और समाज में राष्ट्रीय एकता के संदेश को और बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य माखन लाल मौर्य, अल कौसर सोसाइटी की अध्यक्ष नाजिया नफीस और वरिष्ठ अभिभावक श्याम सुन्दर ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का सपना था कि एक भारत श्रेष्ठ भारत हो और इसी सपने को प्रधानमंत्री ने साकार करते हुए भारत को अखण्ड, स्वच्छ और समृद्ध भारत का स्वरूप प्रदान किया है। इस अवसर पर जादूगर योगेन्द्र कुमार एण्ड पार्टी ने जादू के माध्यम से तथा सतरंजय कठपुतली दल द्वारा लोगों में स्वच्छता का संदेश दिया गया।

Related posts

Leave a Comment