यूपी बोर्ड की सराहनीय पहल, सचिव को दी बधाई

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सचिव को दी बधाई
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में आज  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) दिब्यकांत शुक्ल का बुके देकर आज बोर्ड मुख्यालय में स्वागत किया।  इस अवसर पर यूपी बोर्ड के सचिव  दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षार्थियों को नाम, पिता का नाम ,माता का नाम, जन्मतिथि आदि सुधरवाने के लिए बोर्ड मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों का चक्कर अब छात्र, छात्राओं और उनके अभिभावकों को नहीं लगाना पड़ेगा, वह अपने घर बैठे बोर्ड की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करते हुए निर्धारित समय में अपना संशोधित प्रमाण पत्र, अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं । इस अवसर पर एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ने बताया कि बोर्ड के सचिव ने समाधान योजना में सिटीजन चार्टर का प्रयोग किया है  जो एकजुट की मांग रही है। एकजुट के पदाधिकारियों ने कई वर्षो से लंबित छात्रों के करीब 60 हजार से ज्यादा अंकपत्र, प्रमाण पत्रों के मामलों का निस्तारण कर कीर्तिमान बनाया है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल को बधाई देने वालों में एकजुट के प्रदेश आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, जिला मंत्री देवराज सिंह जिला अध्यक्ष प्रयागराज मोहम्मद जावेद,मान्धाता सिंह, मंडलीय मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment