एसपी रेलवे ने पुलिस बल को उनके कर्तव्यों एवं दायित्त्वों से अवगत कराते हुए ब्रीफिंग दिया गया

प्रयागराज । पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज  ए0पी0 सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन पर स्थित यात्री बाड़ा में बाह्य जनपद/ईकाई/पीएसी से माघ मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक प्राप्त पुलिस बल को  उनके कर्तव्यों एवं दायित्त्वों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण कर ब्रीफिंग की गयी व सभी को थाना जीआरपी प्रयागराज के स्थाई/माघ मेला के दृष्टिगत बनायी गयी अस्थाई चौकियों पर नियुक्ति कर नवनियुक्त स्थान पर रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्रीमती सुनीता सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी प्रयागराज ,प्रतिसार निरीक्षक  नंदलाल यादव  जीआरपी लाइन प्रयागराज व समस्त चौकी प्रभारी  थाना जीआरपी प्रयागराज आदि उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment