वेस्ट टू आर्ट कार्यशाला से स्वच्छता का संदेश:

स0 नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे ने बच्चो द्वारा बनाए गए वेस्ट टू आर्ट को देखा और उन्हे इसके लिए बधाई दी
  प्रयागराज ।  जार्ज टाउन स्थित जगत तारन गोल्डन जुबली नर्सरी प्राइमरी स्कूल में “स्वच्छ सारथी क्लब ” के तहत वेस्ट टू आर्ट की गतिवधि की गई।
जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता किया।
आपको बता दें कि नगर निगम प्रयागराज ने स्वच्छ कुंभ स्वच्छ प्रयागराज के तहत शहर के 100 विद्यालय में स्वच्छ सारथी क्लब का गठन किया है। जो प्रतिबद्ध सामुदायिक स्वच्छता के लिए।
सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे के नेतृत्व में 02 दिन पहले विद्यालय में सृष्टि टीम की ओर से कृष्ण कुमार मौर्य और अशोक पटेल ने जाकर यहां के प्रधानाचार्य डार्थी मुखर्जी के साथ मिलकर बच्चो को वेस्ट टू आर्ट के लिए एक टास्क होम वर्क दिया। जिसे आज बच्चो ने अपने घर ले पुराने कबाड़ से जुगाड़ करके उन्हे बेहद उपयोगी बना कर अपने विद्यालय में लेकर आए *साथ ही उन्हें उनके विद्यालय में ही प्लास्टिक बैंक का निर्माण भी करवाया जहां पर प्रतिदिन बच्चे अपने घर से कूड़ा लेकर आ रहे है।*
 *और 7 दिन बाद इस कूड़े को एकत्रित करके जोड़ा जायेगा जिसकी प्रदर्शन अच्छा होगा उसको पुरस्कृत भी किया जाएगा* ।*
 *अभी 300 बच्चो में से 267 बच्चो ने इसने प्रतिभाग कर लिया है।*
इस अवसर पर नगर निगम प्रयागराज के आई ई सी प्रमुख कृष्ण कुमार मौर्य ने बच्चों को बड़े मनोरंजक ढंग से गीले और सूखे कूड़े की पहचान को डेमो देखर समझाया।
इस दौरान अशोक पटेल ने ठोस और तरल कचरे के प्रबंधन के नारे में छात्रों को बताया।
इस अवसर पर बच्चों ने स्वच्छता के पोस्टर तथा बेस्ट टू आर्ट बनाया ।
 साथ ही बच्चों ने अपनी कविता तथा स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता के विषय में बच्चों को जागरूक किया गया
  इस कार्यक्रम का संचालन मधु मिश्रा जी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डार्थी मुखर्जी जी ने किया!
 *इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर निगम प्रयागराज से सहायक नगर आयुक्त सुश्री दीपशिखा पांडे अतिथि के रूप में FSI अरविंद सिंह जी मौके पर पहुंच कर न सिर्फ विद्यालय का भ्रमण किया बल्कि एक एक कक्षा में जाकर बच्चो द्वारा बनाए गए वेस्ट टू आर्ट को देखा समझा और उन्हे इसके लिए बधाई के साथ साथ कुछ सुझाव भी दिए।*
सृष्टि टीम से अशोक पटेल, कृष्ण कुमार मौर्या और सृष्टि टीम के सदस्य, और नगर निगम के कर्मचारियों का उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment