Maine Pyar Kiya के पोस्टर में भाग्यश्री ने छुपाया ये इतना बड़ा राज,

सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस फिल्म से डेब्यू के बाद एक्ट्रेस भाग्यश्री ने हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई।

इस बीच मैंने प्यार किया लेकर भाग्यश्री ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है,जिसे जानकर यकीनन तौर पर आपको शॉक्ड लगने वाला है। आइए जानते हैं कि अदाकारा ने सलमान खान की फिल्म को लेकर ऐसा क्या कहा है। सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’एक ऐसी मूवी है, जिससे जुड़े किस्से को जानने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड रहते हैं। हाल ही में भाग्यश्री ने किताब ‘राइजिंग स्टार्स’ के प्रमोशन के दौरान रश्मि उच्चिल के साथ खास बातचीत की है। इस दौरान भाग्यश्री ने हैरान करने वाला खुलासा करते हुए कहा है-

”बात उस दौरान की जब फिल्म मैंने प्यार किया के पोस्टर का शूट चल रहा था। फेमस फोटोग्राफर गौतम राजदक्ष्य उस वक्त हमारे फोटोग्राफर थे। उस वक्त मैं 5 महीने की प्रेंग्नेट थी। इस बात की भनक पूरी फिल्म की टीम में से किसी को भी नहीं थी।

मेरे साथ सलमान खान थे और उन्होंने मुझे देखकर कहा कि तुम शादी के बाद काफी मोटी हो गई है।’ इस तरह से भाग्यश्री ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है।

शूटिंग के वक्त हिमायल को डेट कर रही थीं भाग्यश्री

साल 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बंपर सफलता मिली और मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म के बाद भाग्यश्री का करियर रातों-रात चमक गया।

बता दें कि मैंने प्यार की शूटिंग के दौरान भाग्यश्री और हिमालय दसानी रिलेशनशिप में थें और फिल्म रिलीज होने के बाद इन दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया। मालूम हो कि 54 वर्षीय भाग्यश्री के दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा और एक्टर अभिमन्यु दसानी और बेटी अवंतिका का नाम शामिल है।

Related posts

Leave a Comment