प्रतापगढ़। क्षेत्र के भेभौरा गांव मे शिव मंदिर के समीप हो रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ मे मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी दिखी। कथाव्यास प्रयागराज के अतुल जी महराज ने कहा कि भगवान स्वयं मे संसार की हर स्थिति व परिस्थिति से सर्वसमय भिज्ञ रहा करते है। प्राणी के हर रीति और नीति के आचरण के आधार पर ही भगवान की कृपा का फल सुनिश्चित हुआ करता है। कथायज्ञ मे पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस क्षेत्र मे धर्म तथा ज्ञान का संदेश जागृत रहा करता है, वह क्षेत्र सदैव उन्नतशील पुण्य अर्जित किया करता है। उन्होनें कहा कि भागवत का महत्म्य यही है कि हमें अपने जीवन के हर पल को दीन-दुखियों की सेवा तथा अत्याचार व अन्याय से परेशान की सुरक्षा की भावना बलवती रखनी चाहिए। कथाव्यास अतुल जी महराज ने आयोजन समिति की ओर से पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी को आध्यात्मिक सम्मान् भी प्रदान किया। कथा का संयोजन समाजसेवी कृष्णदत्त मिश्र व रानी मिश्रा ने किया। इस मौके पर प्रकाशचंद्र मिश्र, विशालमूर्ति मिश्र, आचार्य राजेश मिश्र, त्रिवेणीधर शुक्ल, अशोक शुक्ल, विद्यासागर मिश्र, हरीश शुक्ला, दीपक मिश्र, सुनील मिश्र, शंकरदत्त मिश्र, पं. रामफेर पाण्डेय, विनय शुक्ला, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह आदि रहे।
Related posts
-
बुधवार को पूजा के समय करें गणेश जी के इन मंत्रों का जाप, धन-समृद्धि में होगी वृद्धि
हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन भगवान श्री... -
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में...