पुलिस ने इनामिया बदमाश को दबोचा, लूट का किया पर्दाफाश

प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने पिछली इक्तीस जनवरी को रानीगंज कैथौला कस्बे मे श्रीकृष्ण ऑयल मिल मे शाम को हुई लूट की घटना मे इनामिया बदमाश को धर दबोचा। कोतवाल राकेश भारती रविवार की रात पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे कि नेशनल हाइवे स्थित रायपुर तियांई की नहर पटरी पर एक संदिग्ध आरोपी को पुलिस टीम ने साहसिक ढंग से हिरासत मे लेने मे सफलता हासिल की। कोतवाली मुख्यालय पर हुई पूछताछ मे बछवल गांव के पचीस हजार के इनामिया बदमाश लवकुश विश्वकर्मा ने श्रीकृष्ण आयल मिल मे लूट की घटना मे शामिल होने की बात स्वीकार की। पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि डेढ लाख रूपये की लूट कर वह अपाची बाइक से अपने साथी विपुल सिंह तथा सत्यम तिवारी बछवल व विशाल यादव छिवैंया तथा जीतेन्द्र उर्फ जीतू यादव डगरारा संग वारदात को अंजाम दी। आरोपी के बताये हुये ठिकाने से लूट के बयासी सौ रूपये नकद एवं पीडित का पैनकार्ड बरामद किया। पुलिस कार्रवाई मे मिली सफलता को लेकर एसपी अभिषेक सिंह ने कोतवाल राकेश भारती तथा रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज कृष्णमोहन पाण्डेय व आरक्षी रंजीतराम, सुधीर कुमार, मनीष भारती, विनय कुमार व राजीव कुमार तथा विनोद कुमार की पीठ थपथपाई है। इधर एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस की कार्रवाई को जिले मे अपराध नियंत्रण अभियान की बडी सफलता ठहराते हुए पुलिस टीम के लिए एसपी को इनाम की संस्तुति की है।

Related posts

Leave a Comment