चार आरोपियों के खिलाफ धमकी का केस

प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ पीडित के जमीन पर जबरिया दीवार खडी कर जानलेवा धमकी को लेकर रविवार की रात केस दर्ज किया गया है। कोतवाली के अझारा निवासी अमरनाथ ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेरह फरवरी की रात गांव के रामराज, विनय तथा विमला व पूजा ने लाठी डंडे से लैस होकर उसकी आबादी की जमीन पर जबरिया दीवार खडी कर दी। आरोपियो ने विरोध करने पर पीडित को जानलेवा धमकी दी। 

Related posts

Leave a Comment