प्रयागराज 18 फरवरी,2020।आज दिनांक 18 फरवरी को अपराहन 3:15 बजे प्रतापगढ़ के सांसद और पिछड़ा वैश्य महाकुंभ के रैली संयोजक श्री संगम लाल गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रैली स्थल का भूमि पूजन किया।
आगामी 23 फरवरी 2020 को आयोजित वैश्य महाकुंभ रैली की सफलता के लिए कामना की गई। इस मौके पर भाजपा से प्रतापगढ़ के सांसद श्री संगम लाल गुप्त ने कहा कि आजादी के बाद यह देश में पहला महाकुंभ है जहाँ पर प्रदेश की आबादी में कम मे कम 26 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले पिछड़ा वर्ग में शामिल वैश्यों का राजनीतिक सम्मेलन हो रहा है। 23 फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों से, खासकर 56 जिलों से 5 लाख लोग जुटेंगे। इसमें पिछड़े वैश्यों को राजनीतिक भागीदारी देने के लिए आवाज बुलन्द की जायेगी। केंद्रीय मंत्री रेल श्री पीयूष गोयल इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतन्त्र देव सिंह,उप मुख्यमन्त्री श्री केशव प्रसाद मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंगे। इसके अलावा कई बड़े नेताओं की भागीदारी होने की जानकारी मिली है। भाजपा के प्रतापगढ़ सांसद श्री संगम लाल गुप्ता ने कहा कि प्रयाग राज से पूरे प्रदेश में, दिल्ली तक पिछड़े वैश्यों के अधिकार की बात जाएगी।
संगम लाल गुप्ता ने कहा कि इस सम्मेलन में वैश्य समाज में शामिल गुप्ता, तेली, साहू, केसरवानी, गोयल, कसोधन वैश्य, तमोली, भुर्जी, कलवार समेत अन्य उप जातियों के लोग ज्यादा संख्या में आयेंगे। प्रदेश की हर विधान सभा में पिछड़े वैश्यों के उपवर्ग के लोग 25 से 60 हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। राजनीति में बड़ा बदलाव लाने की शक्ति रखने वाले इस समाज को अभी तक उचित स्थान नहीं मिल पाया। समाज अभी तक मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाया। सांसद ने कहा कि समाज ने नया नारा बुलन्द किया है… मान चाहिए सम्मान चाहिए।जो तय था वही स्थान चाहिए।।
इस मौके पर सर्वश्री दिनेश कुमार गुप्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह चंद्रिका प्रसाद साहू पदुम जायसवाल राजीव अग्रवाल राकेश वैश्य घनश्याम केसरवानी मुकुंद लाल गुप्ता राम लोचन साहू डॉक्टर नीता साहू रीता साहू सुरेखा साहू नरेंद्र कुमार साहू रमेश गुप्ता त्रिभुवन गुप्ता हरीश गुप्ता उमेश जायसवाल पवन साहू शिव कुमार गुप्ता अश्वनी जैन राकेश गुप्ता आदि लोगों ने पूजा कार्यक्रम में भाग लेकर पिछड़ा वैश्य महाकुंभ रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया।