जिला अपराध निरोधक समिति एवं यातायात पुलिस अग्निशामक विभाग द्वारा यातायात एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया

प्रयागराज ।
राजेंद्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज के निर्देशन में जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों हेतु “सुरक्षा एवं संरक्षा” आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का चौथा दिवस तथा जीवन रक्षा कौशल के प्रशिक्षण का प्रथम दिवस रहा। चौथे दिवस के प्रथम सत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज एवं यातायात पुलिस प्रयागराज, अग्निशामक विभाग प्रयागराज द्वारा क्रमशः यातायात एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सभी मुख्य प्रशिक्षको का स्वागत क्रमशः विवेक त्रिपाठी, विनीत तिवारी, डॉ. अरुणेश त्रिपाठी द्वारा बुके देकर किया गया। यातायात पुलिस प्रयागराज से अमित कुमार यातायात निरीक्षक /नोडल प्रभारी यातायात ने यातायात से संबंधित गहन जानकारी प्रदान किए, सीट बेल्ट, हेलमेट, बाइक स्टैंड, सिंगनल इत्यादि सामान्य बातों को खुद पालन करने और दूसरो को भी पालन करने को जागरूक करने को प्रेरित किये। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण कराया गया। आपदा प्रबंधन में मुख्य प्रशिक्षक अग्निशामक विभाग प्रयागराज से फायरमैन रविभान उपाध्याय एवं फायरमैन मेराज अहमद, लाल साहब यादव, रमेश बाबू रहे। रविभान ने घरेलू सिलेंडर में आग लगने, शार्ट सर्किट से आग लगाने, दीपक से आग लगने और इत्यादि से आग लगने पर बचाव का प्रशिक्षण देते हुए, डायट कैंपस में मॉकडिल प्रशिक्षण कराया। प्रशिक्षण के उपरांत सचिव/जेल पर्वेक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण को स्कूलों में बच्चों से को भी बताए, ये जरूरी नही है की बच्चे को पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाय, हालाकि कुछ सामान्य जानकारी रहे, धूल, बालू, गीले कंबल इत्यादि से आग बुझाने की। सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण के संयोजक प्रवक्ता डॉ राजेश कुमार पांडेय एवं जीवन कौशल प्रशिक्षण के संयोजक प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, वर्तिका कुशवाहा रही। सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन डॉ. अरुणेश त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान एडवोकेट लक्ष्मी कांत मिश्रा, डायट प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता रत्ना यादव, ममता यादव, प्रवक्ता डॉ. अब्दुल मोहयी, अखिलेश सिंह, शबनम, विपिन कुमार, सहायक अध्यापक डॉ. शिवमंगल , इशरत जहां, साधना राय, प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा इत्यादि रहे।

Related posts

Leave a Comment