उमरे मुख्यालय सूबेदारगंज में मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत आइगोटकर्मयोगी पाठशाला का आयोजन

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत igotkarmayogi पाठशाला का आयोजन किया गया । इस मिशन कर्मयोगी योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों की क्षमताओं को विकसित करना है। इसके अन्तर्गत कर्मचारियों को ट्रेनिंग तथा ई – लर्निंग कंटेंट प्रदान किया जा रहा है।
कर्मयोगी योजना का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को अधिक रचनात्मक, कल्पनाशील, सक्रिय, पेशेवर, प्रगतिशील, ऊर्जावान, सक्षम, पारदर्शी और तकनीकी से उनका परिचय कराना है, ताकि वे अपनी क्षमता के अनुसार अपना काम कर सकें ।
इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 64 कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान कर्मचारियों को igotkarmayogi.gov.in प्लेटफॉर्म के उपयोग एवं लाभ से अवगत कराया गया।
मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन,  मुदित चन्द्रा, की अध्यक्षता में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Related posts

Leave a Comment