प्रयागराज।
राजेंद्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज के निर्देशन में जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों हेतु “सुरक्षा एवं संरक्षा” आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के उपरांत किया गया। वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार ने अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा इत्यादि अन्य पहलुओं पर चर्चा किए। डॉ.राजेश कुमार पांडेय द्वारा सुरक्षा एवं संरक्षा विषय के महत्व पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा बताया गया और बताए कि इस कार्यशाला में एस.सी.ई.आर.टी. के द्वारा विकसित मॉड्यूल पर आधारित प्रशिक्षण प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, एवं संविलियन विद्यालयों के 100 परिषदीय शिक्षकों को दिया जा रहा है एल, जिसका उद्देश्य है 6 से 14 वर्ष की आयु के छात्र- छात्रा भय मुक्त निर्वाण वातावरण में विद्यालय तक पहुंचे तथा उनके साथ शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक सुरक्षा भी सुरक्षित एवं संरक्षित सुनिश्चित किया जा सके, ताकि आगे चलकर वह देश के कुशल नागरिक बन सके। इस दौरान प्रवक्ता डॉ. प्रसून सिंह, अखिलेश सिंह, स०अध्यापक डॉ. शिव मंगल सिंह, डॉ. अरुणेश त्रिपाठी, विनीत तिवारी समेत समस्त प्रतिभागी शिक्षक मौजूद रहे। उक्त जानकारी विपिन कुमार कुशवाहा ने दिया