प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को एनएससी का चुनाव कहते हुए चुनाव अधिकारी और एल्डर कमेटी के अध्यक्ष वी.सी मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि चुनाव पूरी तरीके से फुलप्रूफ व्यवस्था के अंतर्गत होना तय हुआ है।
उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 28 पदों के लिए 193 लोगों ने अपना नामांकन किया है जिसमें से 7 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए, 10 लोगों ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए, महासचिव के लिए भी 10 लोगों ने और उपाध्यक्ष के लिए 39 लोगों ने नामांकन किया है। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर 8, संयुक्त सचिव महिला पद पर 4 लोगों ने संयुक्त सचिव प्रशासन पर 17 लोगों ने और संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर 7 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। चुनाव अधिकारी के अनुसार इस बार आठ काउंटर बनाए गए हैं और सभी काउंटर पर सभी के वोट हैं एक बार वोट देने के बाद कोई अधिवक्ता दूसरे काउंटर पर नहीं जा सकता। पारदर्शिता रखने के लिए बैलेट पेपर बनवाने का काम बाहरी व्यक्तियों से करवाया जाएगा और कंप्यूटर आपरेटर भी बाहर से बुलाए गए हैं। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव विश्वविद्यालय जैसा ना हो इसके लिए किसी को भी बाहर कैंप आदि लगाने की छूट नहीं दी गई है।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि बैलेट पेपर पर मतदान करते समय संबंधित प्रत्याशी के समक्ष सही का निशान लगाया जाएगा उसके बाद बैलेट पेपर को बिना मोडे मतपत्र पेटिका में डाल देंगे। मतगणना 22 फरवरी से चालू होगी जो रात या 23 फरवरी तक परिणाम आ जाएगा।