अनन्या व अविशी का हैंडबाल व श्रेया का क्रिकेट टीम में चयन

प्रयागराज। सेंट मैरीज कॉनवेंट इंटर कॉलेज प्रयागराज की छात्रा अनन्या सिंह व अविशी तिवारी का चयन हैंडबाल और श्रेया सिंह का चयन राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के लिए क्रिकेट टीम में हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम में चयन होने पर तीनों छात्राओं को प्रधानाचार्या सिस्टर लिसी ने सम्मानित किया। सिस्टर लिसी के अनुसार स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता दिल्ली में और क्रिकेट प्रतियोगिता पटना में खेली जाएगी। सभी खिलाड़ियों का चयन सीआईएससीई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। यह तीनों चयनित खिलाड़ी ऑल इंडिया सीआईएससीई की तरफ से प्रतिभागी होंगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने खिलाड़ियों के साथ ही क्रीड़ा अध्यापक अनुराग शर्मा और मधु को भी बधाई दी। अनन्या सिंह उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जनसंपर्क अधिकारी मनीष सिंह की सुपुत्री हैं।

Related posts

Leave a Comment