मुख्य विकास अधिकारी एवं डीएफओ की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न

प्रयागराज ।  मुख्य विकास अधिकारी  गौरव कुमार एवं डीएफओ  महावीर कौंजलगी की अध्यक्षता में संगम सभागार में जिला गंगा सुरक्षा समिति/जिला वृक्षारोपण समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला खनन अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। बैठक की समीक्षा करते हुए गंगा नदी की साफ-सफाई, नालों की टैपिंग, पर्यावरण प्लान को अपग्रेड किये जाने तथा वर्ष 2024-25 में किये जाने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जिला विकास अधिकारी  भोलानाथ कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक  पी0एन0 सिंह सहित सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment