प्रयागराज ।
मौजूदा पत्रकारिता विस्तार का नया आयाम गढ़ रही है, फैलाव में बिखराव तो दिख रहा है पर भविष्य बेहतर ही होगा। विस्तार और बदलाव के दौर में पत्रकारिता अपना सार्थक असर लेकर आने वाली है। यह बातें पत्रकार गोष्ठी में उभरकर सामने आईं। शुक्रवार को श्रृंगवेरपुर ब्लॉक क्षेत्र स्थित अलादादपुर में पत्रकारिता : मौजूदा दशा और आगत भविष्य विषयक गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों का जुटान हुआ। क्षेत्रीय रामायण मेला मंच ने धार्मिक आयोजन के साथ पत्रकार गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में पत्रकारिता में घटते भरोसे और अनावश्यक सनसनी फैलाने का मुद्दा उठाया गया वहीं प्रिंट – इलेक्ट्रानिक मीडिया से पाठकों – दर्शकों की घटती अभिरुचि पर भी विस्तार से चर्चा हुई। वरिष्ठ पत्रकार हरि मंगल सिंह ने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता में भी बहुत कुछ तेजी से बदल रहा है। इन सबके बावजूद पत्रकार और पत्रकारिता दोनों का अच्छा समय आने वाला है। दोनों को अपना वजूद बचाने को आगे आने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सुल्तानपुर से आए वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह ने जनसरोकारी पत्रकारिता पर जोर दिया। नागपुर में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह ने अनुभव साझा किया। कहा, पत्रकारिता चुनौती भरा पेशा है। इसके लिए तैयार होना पड़ेगा। डॉo अनिल कुमार मिश्र ने पाठकों दर्शको को जोड़े रखने पर जोर दिया। अशोक कुशवाहा ने ग्रामीण पत्रकारिता को मजबूत होना जरूरी बताया। संचालन शिवा शंकर पाण्डेय ने किया। आयोजन प्रमुख त्रिलोकी सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन किया जबकि जयराम सिंह ने आगंतुकों का आभार जताया। दिवंगत पत्रकार रामदेव मिश्र को स्मरण करते हुए उनके दो पौत्रों को भी सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, अभिनंदन पत्र देकर पत्रकारों को सम्मानित किया। विजय पांडेय, अशोक कुशवाहा, महताब आलम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।