लालगंज, प्रतापगढ़। मोहब्बत ने कुछ इस कदर परवान चढ़ाया कि साथ जीने मरने की कसमो के साथ शादी की रश्मो को भी बेआबरू कर दिया। कोतवाली के घरौरा गांव मे ट्रक चालक फकरेआलम की बीती दस नवम्बर की रात सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका खुद मृतक की पत्नी को हत्या के आरोप मे जेल भेज दिया। मृतक फकरेआलम (48) का कसूर सिर्फ इतना था कि वह उसी अपनी बीबी की जरूरतो और हसरतो को पूरा करने तथा बच्चे की बेहतर परवरिश के लिए खुद को परदेसी बना लिया। फकरेआलम जिस बीबी की शानोशौकत के लिए परदेस गया उसी बीबी ने गांव मे इश्क का चक्कर चलाया और जब उसे यह अखरा कि उसकी बेजां मोहब्बत ने अब उसका पति खुद रास्ते का रोडा बन रहा है तो एक खतरनाक साजिश नामा के तहत बीबी ने ही आरोपी के हाथो अपने ही सौहर का बेरहमी से कत्ल करा दिया। बीबी ने पुलिस के सामने इस कदर रोना बिलखना जारी रखा कि कत्ल मे जरा सा भी खाकी की नजर उसकी तरफ न पहुंच सके। किंतु जब पुलिस ने मतरबुलनिशा का सीडीआर पर कॉल डिटेल खंगाला तो मालूम हुआ कि आरोपी जुबेर के साथ उसका हर वक्त प्रेमालाप हुआ करता था। पुलिस ने मौका तलाशा और गुरूवार को सारे सबूत तैयार कर साजिश की तह तक पहुंची और मतरबुलनिशा को उसके दरवाजे से गिरफ्त मे ले लिया। कोतवाल राकेश भारती ने जब मतरबुलनिशा के सामने कॉल डिटेल का सच रखा तो वह टूट गई और पति की हत्या के जुर्म को इकबाल कर लिया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह कोतवाल राकेश भारती ने लीलापुर पुलिस चौकी के समीप एक अमरूद की बाग के सामने से आरोपी पडोसी गांव महुआगाबी वन के जुबेर को भी गिरफ्त मे ले लिया। जुबेर भी जब मतरबुलनिशा के सामने हुआ तो खुद का जुर्म कबूलते देर न लगी। आरोपियो के बीच अक्सर फोन पर मोहब्बत की बात तो होती ही थी। मृतक के रोजी के सिलसिले मे बाहर रहने पर आरोपी का अपनी प्रेमिका के घर आना-जाना और दखल भी बदस्तूर होने लगा। दस नवंबर की रात मृतक फकरेआलम घर आया और खेती के सिलसिले मे रात वहीं गुजारना मुनासिब समझा। रात करीब डेढ़ बजे फकरेआलम को गोलियों से रक्तरंजित हाल मे देखा गया। खुद फकरेआलम ने मरते दम तक अपनी उसी धोखेबाज बीबी पर भरोसा किया और फोन से हादसे की जानकारी दी। इसके बाद रोने बिलखने का भरपूर स्वांग रचते हुए बीबी बच्चे के साथ मौके पर पहुंची और आननफानन मे साया बनकर उसे जिला अस्पताल ले गई। वहां से हालत गंभीर होने पर मृतक को एसआरएन भेजा गया। जहां इलाज के दौरान फकरेआलम ने धोखे मे परोसी मौत कबूल कर ली। इसके बाद मृतक की पत्नी ने सब कुछ जानते हुए भी सबको धोखे मे रखते हुए खुद की तरफ से पति की मौत को लेकर कोतवाली मे पहुंचकर बारह नवंबर को अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। फरेबी मतरबुलनिशा ने खुद की कालिख को बेपर्दा बनाये रखने के लिए खूब जतन भी किये। पहले तो अज्ञात मे केस दर्ज कराया फिर जब पाप खुद के सिर चढ़ने लगा तो अचानक गांव के ही एक निर्दोष को सौहर के कत्ल की तोहमत मढते हुए पुलिस का ध्यान बंटाने के लिए डीजीपी तक शिकायत भेजवायी। लेकिन कहते है खुदा के घर देर है अंधेर नही, और परवरदिगार आलम तो सब कुछ देखता ही रहता है। पुलिस ने आहिस्ते आहिस्ते जांच की और फकरेआलम की हत्या की गुत्थी उसे सुलझाने मे सारे सबूत हाथ लग गये। कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोप मे शुक्रवार को आरोपी जुबेर को जेल भेज दिया। वहीं एक दिन पहले ही प्रेमिका मतरबुलनिशा को भी पुलिस ने सलाखो के पीछे पहुंचवा दिया।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...