आज होगा चतुर्थ श्रृंग्वेरपुर महोत्सव का आगाज, संतो का होगा समागम

श्रृंग्वेरपुरधाम। श्रृंग्वेरपुर धाम मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय श्रीराम सेवा समिति के तत्वाधान मे चतुर्थ तीन दिवसीय श्रृंग्वेरपुर महोत्सव का आगाज आज धनतेरस से होगा। धनतेरस से लेकर दीपावली तक श्रृंग्वेरपुर महोत्सव मे संतो का समागम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रीराम कथा, भजन संध्या और दूसरे दिवस पर सवालाख दीपदान से श्रृंग्वेरपुर धाम पुनः त्रेता युग की यादो को चरितार्थ करेगा। अयोध्या और चित्रकूट की तरह श्रृंग्वेरपुरधाम मे भी भगवान श्रीराम के लंका विजय के उपरांत अयोध्या लौटने पर विशाल दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जय श्रीराम सेवा समिति के तत्वाधान मे किया जायेगा। श्रृंग्वेरपुर महोत्सव के संचालक अरुण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 1 बजे अपराह्न श्रृंग्वेरपुर महोत्सव का आगाज संतो के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया जायेगा। जिसमे श्रृंग्वेरपुर धाम पीठधीश्वर महंत रामप्रसाद दास शास्त्री महाराज,हनुमान गढ़ी महंत कमलदास महाराज, राघवदास महाराज, आचार्य देवव्रत महाराज समेत अन्य राज्यों से संतो का आगमन हो रहा है। श्रृंग्वेरपुर महोत्सव अध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि सायंकाल भजन संध्या कार्यक्रम मे प्रयागराज के प्रख्यात भजन गायक सूर्यप्रकाश दुबे समा बांधेगे। जिसमे अयोध्या के अद्भुत दृश्य, रामवनगमन दृश्य और भगवान श्रीराम के श्रृंग्वेरपुरधाम वनवासी रूप कि झंकियों को भजन के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम संयोजक कल्लू बाबा ने बताया कि कार्यक्रम मे सांसद, क्षेत्रीय विधायक और समाजसेवियों का आगमन आज होगा।
– सवा लाख दीपो से नव्य भव्य होगा श्रृंग्वेरपुरधाम
इस वर्ष भी जय श्रीराम सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित होने वाले चौथे श्रृंग्वेरपुर महोत्सव मे श्रीराम घाट को सवा लाख दीपो से सजाया जायेगा। श्रृंग्वेरपुर महोत्सव संचालक अरुण द्विवेदी ने बताया कि दीपको को तैयार किया जा रहा है। विभिन्न गाँवो से घर घर महिलाओ द्वारा दीपको को तैयार किया जा रहा है। इसी के साथ फोक्स लाइट और झालरों से गंगा तट को जगमग किया जा रहा है। चारों तरफ श्रृंग्वेरपुर महोत्सव की गूँज उठ रही है।
– तैयारियो को दिया जा रहा अंतिम रूप
श्रृंग्वेरपुर महोत्सव का आगाज आज से हो रहा है। जिसकी तैयारियो का जायजा समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को श्रृंग्वेरपुर धाम पहुंच कर लिया। गंगा घाटों का निरीक्षण करते हुए समिति अध्यक्ष संजय तिवारी और श्रृंग्वेरपुर महोत्सव संचालक अरुण द्विवेदी ने कहा कि शांता श्रृंगी ऋषि मंदिर, निषादराज मंदिर, शनिदेव मंदिर, रामसंध्या मठ मंदिर समेत क्षेत्र की सभी मंदिरो को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment