प्रदेश में सत्ता का द्वार खोलने के लिए मेवाड़ अंचल में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर से हुंकार भरेंगे। राज्य में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली जनसभा होगी, जिसमें समूचे मेवाड़ को साधने का प्रयास किया जाएगा। इस सभा में उदयपुर जिले की आठों विधानसभाओं के पार्टी प्रत्याशियों को भी मंच मिलेगा।पार्टी नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। दिन भर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं जनता को न्यौता देकर इस सभा में आमंत्रित किया है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर यह प्रधानमंत्री की पहली सभा होगी। जो उदयपुर शहर के बलीचा स्थित नई कृषि उपज मंडी के मैदान में आयेाजित होने जा रही हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदयपुर यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गाइड लाइन तय की गई है। गुरुवार सुबह 6 बजे से लेकर अगले 24 घंटे तक पाबंदियां लागू रहेंगी। जिसमें जिले को नो फ्लाइ जोन भी शामिल है। इस दौरान उदयपुर जिले के संपूर्ण राजस्व क्षेत्र में किसी प्रकार के यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे आदि को उड़ाने की अनुमति नहीं रहेगी।भाजपा सूत्रों ने बताया कि जिले की सभी आठों विधानसभाओं के पार्टी प्रत्याशियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर जगह मिलेगा। इधर, पार्टी नेताओं ने बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पार्टी का दावा है कि प्रधानमंत्री की गुरुवार को होने वाली सभा अब तक मेवाड़ में हुई सभाओं में सबसे बड़ी होगी। इसमें जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ता ही नही, बल्कि आम जनता भी भाग लेगी। गौरतलब है कि पीएम की सभा में उदयपुर के अलावा राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर जिलों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...