तहसीलदार को अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में शुक्रवार को वकीलों ने तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ अधिवक्ता जगन्नाथपुर निवासी राम भुवन सिंह के परिजनों पर दर्ज केस को फर्जी बताते हुए संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र व पूर्व अध्यक्ष राव वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी का संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंप कर राम भुवन सिंह के परिजनों पर दर्ज केस वापस लेने और फर्जी मुकदमा लिखवाने वाले आरोपी पर केस दर्ज करने की मांग की। तीन दिन के अंदर अधिवक्ता के परिजनों पर दर्ज केस वापस नहीं लिया गया तो संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राव वीरेंद्र सिंह ने आगामी १७ फरवरी से उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने का एलान किया है। तहसीलदार ने ज्ञापन लेने के बाद अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर वापस भेजा। ज्ञापन देने से पहले अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया। अधिवक्ताओं ने दो टूक कहा कि जब तक साथी के परिजनों पर हुई फर्जी कार्रवाई खत्म नहीं की जाती, आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर महामंत्री आशीष तिवारी, संदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, राम लगन यादव आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment