पूर्व डीजीपी, पुलिस कमिश्नर ने वृद्धाश्रम में किया फल वितरण,गर्म कपड़े

प्रयागराज । प्रदेश के पूर्व डीआईजी बृजभूषण और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने नैनी स्थित आ आधार शिला वृद्धाश्रम में आज वृद्ध माता-पिता को मिष्ठान फल वितरित कर आशीर्वाद लिया। इनर व्हील क्लब मिडटाउन प्रयागराज की ओर से आधारशिला वृद्ध आश्रम  नैनी में आज वृद्धों के लिए  मोजा, टोपी एवं दोपहर का भोजन कराया गया। इनर व्हील क्लब की मुख्य अतिथि सुषमा, क्लब अध्यक्ष सीता अग्रवाल, पारुल अग्रवाल सचिव, शिवानी अग्रवाल, निर्मला देवड़ा, शालिनी तलवार, रंजन सिंघानिया, सोनिया हाडा, सरिका गुप्ता आदि ने  माता-पिता के साथ संगीत भजन का आनंद लिया एवं टोपी मौजा का वितरण किया गया।   कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था प्रबंधक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Related posts

Leave a Comment