फाफामऊ। राम लीला कमेटी फाफामऊ का ऐतिहासिक रामलीला का राम दल शनिवार को अपने पूरे सज्जा धज्जा के साथ हाथी पर चांदी के हाउदा पर सवार होकर राजसी वैभव के साथ अपनी छठा बिखरते हुए डीजे, और गाजे बाजे के साथ धूमधाम से फाफामऊ के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामदाल निकला। रामदल पुराने फाफामऊ स्थित राम लीला मैदान में पहुंचा जहां भगवान राम ने रावण का बध कर ध्वजा पताका फहराकर पुनः वापस फाफामऊ बाजार में रामलीला रंगमंच पर पहुंच कर श्रीराम को माला पहनाकर जय श्रीराम की जयघोष किया गया। भगवान राम और भ्राता लक्ष्मण तथा माता सीता को मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी ने आरती उतार कर मेले का उद्घाटन किया। मेले में विभिन्न मार्गो पर सजाई गई रंग बिरंगी लाइटे श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र रही। मेले में शामिल करीब ढाई दर्जन से अधिक कलात्मक चौकियां काली डांस, शिव तांडव, सुदामा चरित्र, राधा कृष्ण डांस, देश भक्ति, नारद मोह, रावण बध, ताड़का बध, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नरसिंग अवतार आदि कला का प्रदर्शन को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। मेले में लगी चाट और झूलो, एवं खिलौने की दुकानों पर बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी रही। रामदल की अगुआई फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई, महापौर गणेश केसरवानी, डॉ. बिंदू विश्वकर्मा ने की। रामदल में संरक्षक संत बक्स सिंह, अध्यक्ष प्रेम बहादुर सिंह, महामंत्री सोनू जायसवाल, मनोज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आरडी वर्मा, श्यामबाबू केसरवानी, उपेंद्र सिंह, पार्षद सुरेंद्र यादव, पार्षद निशा गुप्ता, रामकुमार यादव, धीरेंद्र केसरवानी, अभिषेक सिंह, गोलू सिंह, जय सिंह, सुनील केशरवानी, सुधीर पांडेय, मनोज यादव, राजू पासी, रणजीत बहादुर सिंह, सोनू सिंह, पवन अग्रवाल, शशि अग्रवाल, राम पदारथ मिश्रा, सुरेश केसरवानी, विनय गुप्ता, अनिल सोनी,ओम प्रकाश गुप्ता ,सहित कई दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहें।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...