कर्मचारियों के हित में है पुरानी पेंशन। एक शिक्षक के नाते पुरानी पेंशन की वकालत करती हूं : सांसद
प्रयागराज: प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में व्यापक स्तर से सुधार और पारदर्शिता लाने के लिए सरकार निर्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। उसी क्रम में आज ब्लॉक संसाधन केंद्र,बीआरसी उरुवा के सभागार में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने हेतु विकास खंड उरुवा व मेजा के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों हेतु ” टैबलेट वितरण समारोह ” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा / मेजा कैलाश सिंह ने की। समारोह की मुख्य अतिथि प्रयागराज लोकसभा की भाजपा सांसद प्रो.डॉ.रीता बहुगुणा जोशी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि को बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी की सरकार स्कूलों में कायाकल्प के कई काम किये है और डिजिटाइजेशन के उद्देश्य से सभी स्कूलों में शिक्षकों को टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। इससे शैक्षिक गुणवत्ता के बढ़ने के साथ-साथ तकनीकी दक्षता का कार्य आसनी से संपादित होगा। सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में या चाहे जिस क्षेत्र में हो पूरी ईमानदारी से कार्य किया है और आज परिषदीय स्कूल व्यवस्थित हो गए है। अब जरूरत है कि सब मिलकर इसमें सहयोग करे। टैबलेट के माध्यम से स्कूल की सूचना रियल टाइम द्वारा उपलब्ध होगी। शिक्षको की समस्या पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि एक शिक्षक के नाते एक कर्मचारी के नाते मैं पुरानी पेंशन बहाली की वकालत करती है। क्योंकि अवकाश प्राप्त के बाद पेंशन ही जीने का आधार है। कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन है और इसके संदर्भ में मोदी जी की सरकार ने वित्त मंत्री सीता रमन जी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया है। जिसमें निश्चित ही पुरानी पेंशन की मांग पूरी हो सकती है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष व मेजा के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य अतिथि महोदय को ब्लॉक के समस्त शिक्षकों की तरफ से बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा ब्लॉक के शिक्षक माया तिवारी, शिप्रा, पुष्पलता सिंह, राजेश मिश्रा, रंजना पांडेय, प्रदीप मिश्रा, चित्रपाल सिंह आदि शिक्षकों को टैबलेट प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ उरुवा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, बी.के.मिश्रा, सुनील तिवारी, संदीप तिवारी, अनुराग पांडेय, हसन अब्बास, बीआरसी उरुवा के कार्यालय प्रभारी रोहित त्रिपाठी, मुकेश शुक्ला, प्रीतम दास, राजश्री गुप्ता, हरिकेश त्रिपाठी व गिरिजेश श्रीवास्तव आदि शिक्षक तथा भाजपा नेता आशीष मिश्रा, अमरेश तिवारी व राजेश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहें।।