प्रतापगढ़ : कौशाम्बी सांसद, अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चेयरमैन संसदीय आचार समिति विनोद सोनकर बृहस्पतिवार को कुण्डा बाबागंज के विभिन्न गांवों में जन सम्पर्क कर सीएए के बारे में विस्तार से बताते हुए जन समस्याएं सुनी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के ऊपर अत्याचार किया गया। जिस कारण वह मजबूर होकर भारत देश में शरण लिए। उन लोगों को नागरिकता देने के लिए मोदी सरकार ने सीएए लाया। परन्तु विरोधी दल के लोगों द्वारा देश की जनता को भ्रमित किया जा रहा है। 2003 में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार कांग्रेस के नेताओं ने सदन में कहा था कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश से अल्पसंख्यक समाज के लोगो को नागरिकता देनी चाहिए। आज जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नागरिकता देने का काम किया तो विरोधी दल के लोग समाज के लोगों को भ्रमित करके विरोध प्रदर्शन करा रहे हैं। सांसद विनोद सोनकर क्षेत्र के हिनाहूँ,आलापुर,सैदासीपुर, कुसुवापुर,भद्दीव,समापुर, पनिगो,लालाबाजार, संग्रामगढ़, नरई, काशीपुर, जेठवारा में जन समस्या सुनकर आज कार्यों को अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया। भाजपा नेता त्रिभुवन नाथ मिश्र टण्डन के यहां चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित हुये। इस मौके पर सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष , उदय शंकर पांडेय, अभय प्रताप सिंह पप्पन, शीतला प्रसाद सोनकर, आनन्द तिवारी, गौरव शुक्ला,एम0पी0 शुक्ला, सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव, सूर्यमणि शुक्ला मोनू, सोहराब, अर्श मोहम्मद, संजय सोनकर, प्रताप नारायण पांडेय, प्रदीप शुक्ला, कल्पनाथ तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...