दुर्गा जी की मूर्तियों को अंतिम रूप देते मूर्तिकार

प्रयागराज । करनाईपुर,क्षेत्र के बकसेडा गांव में मूर्तिकार अंकुल राज दुर्गा प्रतिमाओं का दो माह पूर्व से ही निर्माण करना शुरू कर दिया। मूर्ति निर्माण करने वाले अंकुर राज ने बताया कि हम सब के मालिक राजेंद्र कुमार निवासी बारादरी होलागढ़ के है। जिन्होंने कई जगहों पर अपने केंद्र बना रखे हैं और हर केंद्रों पर अलग-अलग मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार नियुक्त कर रखे हैं। इन मूर्तियों में निर्माण करने वाली सामग्री उन्हीं के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। हम लोग इन दुर्गा मूर्तियों को रंग रोगन करके अंतिम रूप देते हैं। इन मूर्तियों को मिट्टी बांस और पूवाल के माध्यम से तैयार की जाती है फिर उसके बाद रंग रोगन करके तैयार कर दिया जाता है। उसके बाद दुर्गा मां के भक्त लोग अपने समर्थ के अनुसार बड़ी छोटी मूर्तियां अपने घर ले जाकर स्थापित करते हैं।

Related posts

Leave a Comment