प्रयागराज। चन्द्रशेखर आजाद पार्क, राजकीय उद्यान में मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 3-4 मार्च को होना है। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्श लगाकर प्रतिभाग कर सकते हैं।
यह जानकारी मण्डलीय पुष्प प्रदर्शनी समिति एवं अधीक्षक राजकीय उद्यान ने देते हुए बताया है कि 15, 16 व 17 फरवरी को बंग्ला उद्यान प्रतियोगिता होगी। गमलों में उगाये पौधों की प्रविष्टि दो मार्च को प्रातः आठ से सायं पांच बजे तक होगा, प्रविष्टि कराकर निर्धारित स्थल पर रख दिया जायेगा। फल, फूल एवं तरकारियों की प्रविष्टि तीन मार्च को प्रातः आठ से दस बजे तक कराकर यथास्थान रख दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नयी एवं विभिन्न औद्यानिक स्कीम को भी प्रदर्शनी में सम्मिलित किया गया है। जैसे बगैर मिट्टी के पौधे तैयार करना आदि हैं।