मिस दर्शिता रावत फिलीपींस के मनीला में शोध करने के लिए हुआ चयन : डॉ कुमुद दुबे

प्रयागराज । प्रयागराज केंद्र (उ०प्र०), की शोध छात्रा मिस दर्शिता रावत है फिलीपींस के मनीला में शोध प्रस्तुत करने जा रहे है जिसमे आशीष कुमार यादव और डॉ कुमुद दुबे की भी समान रूप से भागीदारी है। “नरचरिंग वॉटरशेड” विषय पर एपीएसी वाटरशेड कांग्रेस 2023 में पूरी तरह से वित्त पोषित भागीदारी के लिए चुना गया है। फिलीपींस पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन विभाग (DENR) और एशिया पैसिफिक एसोसिएशन ऑफ फॉरेस्ट्री रिसर्च इंस्टीट्यूशंस (APAFRI) द्वारा 23 से 27 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है ।

Related posts

Leave a Comment