उमरे ने किया पहली छमाही में 11.53% अधिक अर्जन

यात्री अर्जन में 15.42% की वृद्धि ,स्क्रैप के निस्तारण से अर्जित किए 109.54 करोड़

प्रयागराज।
उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा अप्रैल-सितम्बर 2023 से, संचयी आधार पर, उत्तर मध्य रेलवे की कुल आमदनी पिछले वर्ष के 2525.65 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 2817.06 करोड़ रुपये (यात्री, माल, विविध, अन्य आय सहित) रही, जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 11.53 प्रतिशत अधिक है।
पिछले वर्ष की तुलना में यात्री अर्जन में 15.42% की वृद्धि हुई है। संचयी माल भाड़ा आय (सितंबर 23 तक) में पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1052.47 करोड़ रुपये की तुलना में 1081.78 करोड़ रुपये रही , जो 2.78% अधिक है।
पहली छमाही के दौरान उत्तर मध्य रेलवे में कुल विविध आय रु. 35.77 करोड़ रही जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 82.22% अधिक है। संचयी टिकट चेकिंग आय (सितंबर’23 तक) के द्वारा रु. 76.42 करोड़ की आय अर्जित हुई है।
उत्तर मध्य रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष के पहली छमाही के पूर्ण होने पर  ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। स्क्रैप की ई-नीलामी के साथ ही उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अप्रैल से अब तक कुल ₹109.54 करोड़ का राजस्व अर्जित हो चुका है।

Related posts

Leave a Comment