यूरोपीय संघ (ईयू) ने अपने आयुक्त ओलिवर वरहेली द्वारा पहले की गई उस घोषणा को पलट दिया है, जिसमें कहा गया था कि ईयू ने फलस्तीनियों के लिए ‘‘सभी भुगतान’’ तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं।
ईयू ने कहा कि हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों के मद्देनजर वह इस तरह की सहायता की तत्काल समीक्षा करेगा। यूरोपीय आयोग की ओर से सोमवार देर रात जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया, ‘‘फिलहाल भुगतान को लेकर कोई निलंबन नहीं होगा।’’
इससे पांच घंटे पहले वरहेली ने हमास द्वारा इजराइल पर हमले को ‘‘आतंक और क्रूरता’’ करार देते हुए सोमवार को कहा था कि यूरोपीय संघ ने फलस्तीनियों को ‘‘सभी भुगतान’’ तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं। अभी यह नहीं बताया गया है कि यह घोषणा क्यों पलटी गई।